Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत की मुक्केबाज निखत जरीन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. बॉक्सिंग में विमेंस 50 किलो कैटेगरी में निखत ने राउंड ऑफ 16 मुकाबला में साउथ कोरिया की बाक चोरोंग को 5-0 से शिकस्त दी है.
Asian Games 2023: मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिगड़ी का कमाल, शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल
मैच की बात करें तो निखत जरीन शुरुआत से ही आक्रामक रही और तीनों मुकाबलों के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रहीं. शुरुआती दो राउंड में जरीन ने सटीक पंच लगाए. इस जीत के साथ ही भारत एशियन गेम्स में एक और मेडल की ओर बढ़ गया है.