भारत की महिला पहलवान Antim Panghal ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ओलिविया डोमिनिक पैरिस को शिकस्त दी लेकिन, अंतिम 4 के मुकाबले में इस पहलवान को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
वर्ल्ड रैंकिंग में 55वें स्थान पर पहुंच चुकी Saina Nehwal क्या लेंगी संन्यास, खुद दिया जवाब
पंघाल को 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में बेलारूस की वर्ल्ड नंबर 23 खिलाड़ी वेनेसा को हाथों 4-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब भी उनके लिए उम्मीदें जिंदा हैं. अंतिम पंघाल पेरिस ओलंपिक के कोटा और कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी.