विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एकबार फिर हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने लगातार दूसरी दफा स्टार टेनिस प्लेयर का वीजा रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ जोकोविच ने कोर्ट में अपील की थी.
वीजा को लेकर होने वाली सुनवाई रविवार को होनी है और उससे एक दिन पहले ही जोकोविच को हिरासत में ले लिया गया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत सोमवार यानी 17 जनवरी से हो रही है और अगर सर्बिया का यह टेनिस खिलाड़ी केस हार जाता है तो वह साल के पहले ग्रैंड स्लैम से बाहर हो सकते हैं.
जोकोविच ने कोविड वैक्सीन की डोज नहीं ली है और मेडिकल छूट के जरिए वह टूर्नामेंट में शिरकत करन पहुंचे थे. लेकिन, मेडिकल छूट के जरूरी सबूत ना होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उनका वीजा कैंसिल कर दिया था. जिसके बाद इस मामले को लेकर सुनवाई हुई थी और जोकोविच केस जीतने में सफल रहे थे.