Asian Games: विनेश-बजरंग की डायरेक्ट एंट्री से बढ़ी नाराजगी, रेसलर अंतिम पंघाल ने उठाए सवाल

Updated : Jul 19, 2023 14:25
|
PTI

मौजूदा अंडर-20 वर्ल्ड चैम्पियन अंतिम पंघाल ने बुधवार को विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रायल से छूट दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ वह ही नहीं बल्कि कई अन्य भारतीय पहलवान 53 किलो वर्ग में विनेश को हराने में सक्षम हैं. विनेश (53 किलो) और बजरंग पूनिया (65 किलो ) को भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति ने मंगलवार को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया, जबकि बाकी पहलवानों को 22 और 23 जुलाई को ट्रायल से गुजरना होगा.

ऑस्ट्रेलिया के हाथ खींचने पर अहमदाबाद लगा सकता है 2026 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बोली, तैयारियां तेज

हिसार की रहने वाली 19 साल की पंघाल भी 53 किलो में उतरती हैं. उन्होंने पूछा कि इतने समय से प्रैक्टिस नहीं करने के बावजूद विनेश का सेलेक्शन कैसे हुआ. सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट विजेता पंघाल ने एक वीडियो में कहा, ‘विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे एंट्री मिलेगी, जबकि उन्होंने पिछले एक साल से प्रैक्टिस भी नहीं की. पिछले एक साल में उसकी कोई उपलब्धि नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘पिछले साल जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मैने गोल्ड मेडल जीता था और यह करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी. एशियाई चैम्पियनशिप 2023 में मैने सिल्वर मेडल जीता जबकि विनेश ने कुछ नहीं किया. वह चोटिल भी थी.’

पंघाल ने कहा, ‘साक्षी मलिक ने ओलंपिक मेडल जीता है लेकिन उसे भी नहीं भेजा जा रहा. विनेश में ऐसा क्या खास है जो उसे सीधे भेजा जा रहा है. ट्रायल कराइए. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि ऐसी कई लड़कियां हैं जो विनेश को हरा सकती हैं.’ बता दें कि विनेश को पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने के कारण एशियाई खेलों में सीधे भेजा जा रहा है. वह इस समय हंगरी के बुडापेस्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.

Asian Games

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video