युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने शनिवार को एशियाई खेलों के हुए ट्रायल में 53 किलोग्राम महिला वर्ग में जीत हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. पंघाल ने यहां बिना किसी परेशानी के अपने सभी मैच जीते. अंतिम को पहले दौर में बाई मिली और इसके बाद उन्होंने तमन्ना पर 7-2 से जीत के साथ शुरुआत की.
Emerging Asia Cup 2023: खिताब के लिए भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, जानें कब और कहां देखें मैच
उन्होंने नेहा के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अंतिम ने फाइनल में और भी दमदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी मंजू को दो मिनट से कम समय में ही हरा दिया.
अंतिम ने जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘मैंने निष्पक्षता से ट्रायल जीता. मैं स्टैंडबाई खिलाड़ी क्यों बनूं, मैंने तो ट्रायल जीत लिया. जिसने प्रतिस्पर्धा नहीं की, उसे 53 किग्रा में स्टैंडबाई खिलाड़ी होना चाहिए. अदालत में मेरी याचिका खारिज कर दी गई है लेकिन मैं नहीं रुकूंगी, मैं लड़ती रहूंगी, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘अगर उन्हें इस तरह सीधे प्रवेश मिलता रहेगा, तो किसी को कैसे पता चलेगा कि हम कितने अच्छे हैं. हम कोशिश करते रहेंगे. मेरे कोच तय करेंगे कि हम आगे क्या करने जा रहे हैं, लेकिन लड़ाई जारी रहेगी. ऐसे में मेरे तीन मुकाबले जीतने का क्या मतलब है.’