ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) को एक खुला पत्र लिखकर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. बजरंग ने इस लेटर को एक्स पर शेयर करते हुए और साक्षी मलिक ने इसे रीशेयर करते हुए WFI पर हटे बैन पर चिंता व्यक्ति की.
भारतीय पहलवानों का मानना है कि इस फैसले ने भारतीय पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ के जरिए उत्पीड़न और धमकी के दायरे में डाल दिया है. आपके ध्यान में यह लाना है कि इसी भारतीय कुश्ती संघ को युवा और खेल मंत्रालय ने 27 दिसंबर, 2023 को कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद गंभीर विसंगतियों के चलते निलंबित कर दिया था.
बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने अध्यक्ष पद के चुनाव नहीं कराए जाने के बाद अगस्त 2023 में डब्ल्यूएफआई पर बैन लगा दिया था. हालांकि, हाल ही में यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने इस बैन को हटाया था. ऐसे में बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को यूपी कुश्ती संघ का नया अध्यक्ष चुना गया.
इसके बाद भारतीय पहलवानों ने एक बार फिर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया. ऐसे में बजरंग पूनिया ने इस लेट को एक्स पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यूडब्ल्यूडब्ल्यू मेंबर्स को एक ओपन लेटर कृपया इस पर विचार करें और डब्ल्यूएफआई के खिलाफ उचित कार्रवाई करें."
IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया शतक, भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला