दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ केस दर्ज किया है. पहलवानों के खिलाफ दंगा भड़काने, सरकार कर्मचरियों से मारपीट और उन्हें चोट पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस पर पहलवान साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपों को गलत बताया है.
उन्होंने फोटो और वीडियो सबूत होने का हवाला देते हुए कहा,'हमने दंगा नहीं किया है और न कोई बवाल किया है. हमारे पास फोटो, वीडियो सबूत हैं.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा घसीटे जाने की वजह से उन्हें खरोंचे आई हैं.