Wrestlers News: भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ पैनल के सदस्यों की मंगलवार को बैठक हुई. लेकिन, एशियाई खेलों और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कुश्ती ट्रायल आयोजित करने की तारीख तय नहीं हो सकी. दरअसल, एशियाई ओलंपिक परिषद ने 15 जुलाई की समय सीमा बढ़ाने के उसके अनुरोध पर अभी जवाब नहीं दिया है.
IOA को 15 जुलाई तक एशियाई खेलों के आयोजकों को भाग लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों के नाम देने हैं और उसने उनसे समय सीमा 10 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया था ताकि विरोध करने वाले पहलवानों को तैयार होने के लिए पर्याप्त समय मिल सके.
इसके अलावा तदर्थ समिति में मतभेद के संकेत भी मिल रहे हैं. समिति के सदस्य ज्ञान सिंह ने समिति के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित कुल छह पहलवानों ने खेल मंत्रालय से एशियाई खेलों के ट्रायल की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया था. उन्होंने दलील दी थी कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ 38 दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन के कारण वे ट्रायल में भाग लेने के लिए अच्छी शारीरिक स्थिति में नहीं हैं.