भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ पहलवानों के विरोध के दूसरे दिन, 200 से अधिक पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध स्थल पर जमा हुए.
2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और भाजपा नेता बबीता फोगट भी विरोध स्थल पर पहलवानों के साथ शामिल हुईं और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है और वह आज ही इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करेंगी.
इस बीच, बजरंग और विनेश सहित विरोध करने वाले पहलवान शास्त्री भवन स्थित खेल मंत्रालय के कार्यालय में बैठक के लिए पहुंचे.
'WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगाए गए आरोप गलत', समर्थन में उतरीं पहलवान दिव्या काकरान का बयान