wrestlers protest: 'आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे', बबीता फोगट ने साधा साक्षी मलिक पर निशाना

Updated : Jun 21, 2023 12:51
|
Editorji News Desk

Babita Phogat vs Sakshi Malik: पहलवान से नेता बनीं बबीता फोगट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के बीच वाकयुद्ध जारी है. बबीता फोगट ने अपने लंबे ट्वीट के बाद अब साक्षी मलिक को एक वीडियो में जवाब दिया है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.

बबिता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'झूठा है झूठ बात ये बोलेगा आईना. आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे. मैं किसी पर तंज कसने मैं विश्वास नहीं करती, मुझे ग़ुरूर है खुद पर मैं झूठ के दांव नहीं चलती!'

बबिता ने कहा, 'मेरी दोस्त साक्षी मलिक ने मुझ पर जो बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, मैं कहना चाहूंगी कि एक कहावत है कि आंखों देखी और कानों से सुनी हुई बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. यह कहावत साक्षी के शब्दों पर आधारित है. मेरी बहन साक्षी जो अनुमति पत्र दिखा रही है, उसके लिए कहीं भी मेरे हस्ताक्षर नहीं हैं और कहीं भी ऐसा कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है. संवेदनाओं के साथ मत खेलो.'

कांग्रेस नेताओं के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाते हुए बबीता ने एक बार फिर उन्हें कांग्रेस की कठपुतली करार दिया. उन्होंने कहा, 'जैसा कि वीडियो में बहन कह रही है कि हम पर राजनीतिक आरोप लगाए जा रहे हैं और दीपेंद्र हुड्डा का नाम लेकर हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं, इसलिए आज तक साक्षी बहन, कांग्रेस पार्टी के किसी प्रवक्ता ने उन पर बयान नहीं दिया. ना ही कांग्रेस पार्टी के किसी नेता ने बचाव में बयान दिया है. इसके बावजूद आप उनका मुकाबला करने के लिए हर शख्स को जवाब दे रहे हैं.' मुझे समझ नहीं आता कि आप पहलवानों का पक्ष ले रहे हैं या कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर बयान दे रहे हैं.'

Wrestlers Protest: Babita ने Sakshi के दावे को बताया झूठा तो ओलंपिक पदक विजेता ने दोबारा दी सफाई

बबिता ने इससे पहले साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान के 11 मिनट लंबे वीडियो पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया था कि कांग्रेस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनके विरोध को नहीं उकसाया था.

Wrestlers Protest

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video