भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बीजेपी आलाकमान अब हरकत में आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने बृजभूषण को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.
Wrestlers Protest : 'POCSO में बदलाव' की मांग के साथ होने वाली Brij Bhushan की अयोध्या रैली हुई रद्द
बताया जा रहा है कि इसी की वजह से बृजभूषण ने 5 जून को होने वाली रैली को रद्द कर दिया है. उन्होंने फेसबुक के जरिए इस बात की जानकारी दी.
बृजभूषण सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि उन्होंने कोर्ट का सम्मान करते हुए इस रैली को रद्द किया है. उनकी यह रैली 5 जून 2023 को अयोध्या में होने वाली थी. हालांकि प्रशासन की ओर से इसे मंजूरी नहीं मिली थी.