बॉक्सर विजेंदर सिंह ने पहलवानों के सपोर्ट में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. विजेंदर सिंह ने कहा, 'कई लोग गुटखा खाकर बात तो कर देते हैं कि ओलंपिक मेडल ही नहीं, हमारे पैसे भी दो ये भी दो. हमनें पहले भी इस बारे में बात करी थी अगर सरकार चाहेगी तो हम पैसे भी दे देंगे.'
'देश के दिल में बहुत दर्द है प्रधानमंत्री जी...', दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने साधा BJP पर निशाना
विजेंदर सिंह ने आगे कहा, 'आप पहले मेडल लाकर दिखाओ, फिर बात करना. कल जब हमारी बहनें गंगा में मेडल प्रवाहित करने गईं तो मुझे अचानक से दुनिया के महान मुक्केबाज मुहम्मद अली साहब की याद आ गई. जब उन्होंने भेदभाव के कारण अपना ओलंपिक मेडल नदी में फेंक दिया था.'