Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में फोटो और वीडियो सबूतों का हवाला दिया है कि उन्होंने पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की FIR दर्ज की है. द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पहलवानों द्वारा की गई 6 शिकायतों में से 4 में पुलिस सबूत खोजने में सक्षम रही.
पुलिस ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कुछ फोटोग्राफिक साक्ष्य उन्हें शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए थे, जबकि कुछ अन्य स्रोतों से प्राप्त किए गए हैं. पुलिस ने ये भी बताया कि ये तस्वीरें अलग-अलग टूर्नामेंट और इवेंट की हैं. पहलवानों ने 2012 से 2018 तक की घटनाओं का हवाला दिया है, पुलिस ने कहा कि वे केवल 4 मामलों में कॉल डिटेल रिकॉर्ड जुटा पाए हैं.
एशियाई खेलों में भाग लेना चाहते हैं भारतीय पहलवान, खेल मंत्रालय से की अगस्त में ट्रायल की मांग
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, 22 गवाहों ने पहलवानों के दावों की पुष्टि की है और उनमें से 12-15 गवाह कथित तौर पर पहलवान हैं. 1500 पन्नों की चार्जशीट में इन सबूतों के साथ कॉल डिटेल रिकॉर्ड, पहलवानों की गवाही और 70-80 गवाहों के बयान शामिल हैं.