पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण आरोपों के मामले में आज यानी 22 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है. प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के आठ दिन बाद यानी 15 जून को 1500 पेज का चार्जशीट दायर किया गया था.
सिंह के बारे में जानकारी मांगने के लिए पांच देशों के कुश्ती संघों को लिखित नोटिस भी जारी किए गए हैं. सभी संघों से प्रतिक्रिया मिलने के बाद दिल्ली पुलिस एक सप्लिमेंट चार्जशीट दाखिल कर सकती है.
बता दें कि इस चार्जशीट के साथ पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो मामले में कैंसिलेशन रिपोर्ट भी दाखिल की थी जिस पर 4 जुलाई को सुनवाई होगी.
wrestlers protest: 'आओ हमारे सामने हम सच बताएंगे', बबीता फोगट ने साधा साक्षी मलिक पर निशाना