भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने छह महिला पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. बृजभूषण ने उन आरोपों को गलत बताया, जिसमें कहा गया कि बीजेपी सांसद ने पहलवानों की सांस लेने की जांच के बहाने उनको गलत तरीके से छुआ.
यौन शोषण के आरोपी Brijbhushan Sharan Singh ने रिपोर्टर के साथ किया दुर्व्यवहार, नकारे सारे आरोप
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण ने 6 सदस्यीय पैनल को अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और यहां तक कहा कि उन्होंने अपने पेट पर हाथ लगाया था. बृजभूषण ने मैरीकॉम की अगुवाई वाली समिति को बताया कि उन्हें यह बात याद नहीं है कि कि यह घटना कहां हुई थी.
उन्होंने पैनल को आगे बताया कि चूंकि पहलवान और कोच ने उनसे उल्टी सांस लेने का मतलब पूछा था, इसलिए उन्होंने उन्हें यह दिखाया और कहा, 'मैंने अपना हाथ अपने पेट पर रखा और उन्हें दिखाया कि जब हम सांस लेते हैं, तो पेट का विस्तार होना चाहिए और जब हम सांस छोड़ते हैं तो सिकुड़ते हैं. उस समय सभी ने अपनी सांस की जांच की, जब शिकायतकर्ता आई तो मैंने उसे भी योग में शामिल होने के लिए कहा.'
रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण के बयान की कॉपी निरीक्षण समिति की रिपोर्ट का एक हिस्सा है, जिसका जिक्र दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में है.