Wrestlers Protest: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने अब सड़क पर धरना खत्म करने की बात कही है. पहलवानों ने कहा है कि वो अब अपनी लड़ाई सड़क के बदले अदालत में लड़ेंगे. पहलवानों के इस बयान पर बृजभूषण शरण सिंह का रिएक्शन आया है.
पत्रकार ने बृज भूषण शरण सिंह से सवाल पूछते हुए कहा, 'साक्षी मलिक ने ट्वीट किया है कि जो सड़कों पर धरना और दंगल हो रहा था अब वो अदालत में लड़ेंगे?' जिसपर बृज भूषण ने जवाब देते हुए कहा, 'इसमें दिक्कत क्या है, अब अदालत में तो है ही है'
'Yogeshwar Dutt ने भी पहले मांगी थी ट्रायल्स से छूट...', Bajrang Punia ने किया पलटवार
पत्रकार अपने सवाल को बढ़ाते हुए इसपर स्पष्टीकरण के लिए कहती है जिसपर बृज भूषण कहते हैं, 'देखिए मुझे कोई कमेंट नहीं करना है इसपर. अब प्रकरण अदालत में है अदालत के विचाराधीन है. अदालत अपना काम करेगी. अदालत जो करेगा वो ठीक करेगा.'