भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जिसमें उन्हें अब कोर्ट में पेश होना पड़ेगा. महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है और उन्हें समन जारी किया है.
SAFF: मां तुझे सलाम गाने से गूंज उठा स्टेडियम, टीम इंडिया की जीत के बाद जोश में दिखे फैंस
बता दें कि बृजभूषण पर छह महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. बृजभूषण को कोर्ट में 18 जुलाई को पेश होना है. कोर्ट ने इसके अलावा WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को भी समन जारी किया है.
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा था कि इस मामले से जुड़े विदेशों में रह रहे कुछ लोगो को नोटिस भेजा गया है, जिसका जवाब आना बाकी है.