बृहस्पतिवार को पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवान के पिता अपने बयान से मुकर गए. उन्होंने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ उन्होंने फर्जी मामला दर्ज करवाया था.
वहीं बृजभूषण ने नाबालिग पहलवान के पिता के इस ताजा बयान पर कहा कि उनके मन में किसी के लिये दुर्भावना नहीं है.
उन्होंने कहा,‘उस लड़की को इस गलती के लिये उन पहलवानों ने गुमराह किया जो मेरे खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मेरे मन में उसके या उसके परिवार के लिये कोई दुर्भावना नहीं है. मैं उसके परिवार के खिलाफ किसी कार्रवाई की मांग नहीं करता. यह मुझे बदनाम करने की साजिश थी.’
लड़की के पिता ने यह भी कहा कि बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला उनका था, उनकी बेटी का नहीं.