भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर दोहराया कि अगर दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न की जांच में उन्हें दोषी पाया तो वह फांसी लगा लेंगे. भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख ने एक मीडिया संबोधन में कहा कि उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि दूसरे उनके बारे में क्या कहते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वह निर्दोष हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस की जांच ही एकमात्र ऐसी चीज है जो उनके लिए मायने रखती है, न कि उन लोगों की राय जो उन्हें पहले से ही उस अपराध के लिए दोषी मानते हैं जो उन्होंने किया ही नहीं है. बृजभूषण की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब खाप नेता मुजफ्फरनगर में महापंचायत कर रहे हैं ताकि पहलवानों के विरोध का कुछ हल निकाला जा सके.