दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर कैंसिलेशन रिपोर्ट के संबंध में नाबालिग शिकायतकर्ता से जवाब मांगा है.
कोलकाता पहुंचे वर्ल्ड कप विजेता गोलकीपर Emiliano Martinez, एयरपोर्ट पर फैन्स ने किया जोरदार स्वागत
ए़डिशिनल सेशन जज छवि कपूर ने कार्यवाही के दौरान शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया और उन्हें 1 अगस्त तक पुलिस रिपोर्ट पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. इसी दिन कोर्ट मामले की अगली सुनवाई भी करेगा.
बता दें कि 15 जून को दिल्ली पुलिस ने अदालत के सामने एक रिपोर्ट दायर की थी, जिसमें बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो मामले को रद्द करने की मांग की गई थी.