महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस और एसआईटी ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम सोमवार रात बृजभूषण शरण सिंह के गोंडा स्थित घर पहुंची. इस दौरान एसआईटी ने बृजभूषण के घर पर मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज किए.
Wrestlers' Protest: प्रदर्शन खत्म करने को बताया अफवाह, सोशल मीडिया पर कही ये बात
इनमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. इस तरह से भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ अब तक 137 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए जा चुके हैं.
पूछताछ के बाद एक अधिकारी ने कहा कि चूंकि यह मामला बेहद संवेदनशील है, इसलिए वह इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते. बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित देश के टॉप पहलवान बृजभूषण के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, जिन पर उन्होंने महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.