द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में शिकायतकर्ताओं से अपने आरोपों के समर्थन में ऑडियो, फोटो और वीडियो सबूत पेश करने को कहा है.
पुलिस ने कथित तौर पर उन 2 पहलवानों से अपने आरोपों का सबूत देने के लिए कहा है, जिन्होंने सिंह पर अपनी सांस की जाँच करने की आड़ में अपने स्तनों को छूने और पेट पर हाथ फेरने का आरोप लगाया है.
द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पुलिस ने शिकायतकर्ताओं में से एक से फोटो सबूत मांगा है, जिसने बृजभूषण पर अंतर्राष्ट्रीय पदक जीतने पर 10-15 सेकंड के लिए उसे कसकर गले लगाने का आरोप लगाया है. पहलवान ने अपनी प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उनसे बचने के लिए उसे अपने स्तनों को ढंकना पड़ा.
गौरतलब है कि खेल मंत्रालय द्वारा आरोपों की जांच के लिए बनाई गई निगरानी समिति ने भी वीडियो और ऑडियो सबूत मांगे थे.
Wrestlers Protest: पहलवानों ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- हम पर बनाया जा रहा समझौते का दबाव