नाबालिग पहलवान के पिता ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी क्योंकि वह अपनी बेटी के साथ हुई नाइंसाफी का बदला लेना चाहते थे. इस खुलासे से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला कमजोर हो गया है. बता दें कि पिछले छह महीने से पहलवान यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोक्सो कानून के तहत जांच चल रही है. नाबालिग के पिता ने पीटीआई से कहा, ‘यह बेहतर है कि सच अदालत में आने की बजाय अभी सामने आ जाए.’ उनसे पूछा गया था कि अब वह अपनी बात से क्यों पलट रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘अब जब बातचीत शुरू हो गई है तो सरकार ने पिछले साल मेरी बेटी की हार (एशियाई अंडर 17 चैम्पियनशिप ट्रायल) की निष्पक्ष जांच का वादा किया है. मेरा भी फर्ज बनता है कि अपनी गलती सुधारूं.’
उन्होंने अपनी और अपनी बेटी की बृजभूषण के खिलाफ कड़वाहट का भी स्पष्टीकरण दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह बदले की भावना से भर गए थे क्योंकि रेफरी के एक फैसले से उनकी बच्ची की एक साल की मेहनत बेकार हो गई थी.