द इंडियन एक्सप्रेस ने बताया कि एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस को दिए अपनी गवाही में पहलवानों द्वारा बृजभूषण पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुष्टि की है.
इससे पहले, मीडिया कंपनी ने रिपोर्ट किया था कि एक ओलंपियन, एक राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता, एक राज्य स्तरीय कोच और एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी ने कम से कम 3 शिकायतकर्ताओं के आरोपों की पुष्टि की थी.
टीम की एक तस्वीर का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने उनसे इसके बारे में पूछा था और उन्होंने बताया कि उन्होंने शिकायतकर्ता को बृजभूषण शरण सिंह के बगल में खड़े देखा लेकिन फिर वो सामने आ गई.
यह देखते हुए कि पहलवान के साथ कुछ गलत हुआ है, सिंह ने उसे 'खुद को मुक्त करते, धक्का देते, बड़बड़ाते और दूर जाते' हुए देखा था.
उन्होंने कहा,'वह रिएक्ट कर रही थी और असहज थी.'
जगबीर ने कहा कि हालांकि उन्होंने उन्हें ऐसा करते हुए नहीं देखा था. उन्होंने बताया,'वह पहलवानों को छूते रहते थे और कहते थे कि यहां आओ और यहां खड़े रहो'
सिंह, जो चार राज्यों के 125 संभावित गवाहों में से एक हैं, ने उन 6 पहलवानों में से एक के आरोपों की पुष्टि की, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप के लिए लखनऊ में ट्रायल के अंत में जब टीम एक ग्रुप फोटो के लिए पोज दे रही थी, तब एक पहलवान ने बृज भूषण पर 'अपने हाथ कमर के निचले हिस्से पर रखने' का आरोप लगाया था.