यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा भारतीय पहलवानों के समर्थन में बोलने के ठीक एक दिन बाद अब इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने भी पहलवानों के साथ एकजुटता व्यक्त की है. इंटरनेशनल बॉडी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में भारतीय कुश्ती एथलीट्स के साथ किया गया बर्ताव काफी परेशान करने वाला था.
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और उनके साथी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने 28 मई को नए संसद भवन की ओर मार्च के दौरान हिरासत में ले लिया था. टोक्यो ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध कर रहे हैं, जिन पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है.
ओलंपिक संगठन ने स्थानीय कानून के अनुरूप आरोपों की निष्पक्ष आपराधिक जांच पर जोर दिया. 'द इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, आईओसी ने पीटी ऊषा की अध्यक्षता वाली भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से भी 'एथलीटों की सुरक्षा' करने का आग्रह किया है.