भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा पहलवानों के आंदोलन के अगले कदम पर चर्चा के लिए बुलाई गई महापंचायत मुजफ्फरनगर में शुरू हो गई है.
खाप नेताओं के बीच बैठक से पहले नरेश टिकैत ने हरिद्वार में पहलवानों को अपने मेडल गंगा नदी में विसर्जित करने से सफलतापूर्वक रोकने के बाद सरकार को दिए गए 5 दिनों के अल्टीमेटम की बात की.
टिकैत ने याद दिलाया कि 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि महापंचायत में खाप नेता जो भी फैसला करेंगे, वह सबको मंजूर होगा.