wrestlers protest: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों से निपटने के तरीके पर निराशा व्यक्त की है. चोपड़ा ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने पर अपने विचार शेयर करने के लिए ट्वीट कर अपनी बात रखी जिन्हें जंतर मंतर पर विरोध स्थल से बसों में भरकर ले जाया गया.
एचएस प्रणय ने मलेशिया मास्टर्स किया अपने नाम, फाइनल में चीन के खिलाड़ी को दी मात
पहलवानों को घसीटते हुए पुलिस के दृश्य के विजुअल को शेयर कर चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं इन दृश्यों से दुखी हूं. इससे निपटने के लिए एक बेहतर तरीका होना चाहिए.' मालूम हो कि प्रदर्शनकारी महिला महापंचायत आयोजित करने के लिए नए संसद भवन तक मार्च करने की योजना बना रहे थे, जब दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.