कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने ट्वीट कर बताया कि उनके, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित शीर्ष भारतीय पहलवानों द्वारा गुरुवार को निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित कर दी गई है.
पहलवानों को दिल्ली के राजघाट पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन होना था. लेकिन स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के कारण क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी जाने के बाद पहलवानों ने इसे रिशेड्युल करने का फैसला किया.
विनेश ने यह भी बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नई तारीख और समय जल्द ही तय किया जाएगा.
UWW ने मानी एड हॉक पैनल की मांग, भारतीय पहलवानों को मिली राहत