WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान आंदोलन कर रहे हैं. इस बीच साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो लोगों के सामने आंदोलन की पूरी हकीकत एवं इसके हर पहलू के बारे में खुलकर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा, 'हमपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि ये आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुडा के कहने पर किया गया है. लेकिन ये सच नहीं है. इसकी शुरुआत जनवरी माह में की गई थी. इस दौरान इसकी परमिशन बीजेपी नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने ली थी.' साक्षी ने परमिशन लेटर भी दिखाया.
साक्षी मलिक ने कहा, 'कुछ लोग हमसे पूछते हैं कि हम इतने समय तक चुप क्यों थे. इसके कई कारण हैं. पहले एकता की बहुत कमी थी. एक साथ हम कभी हो ही नहीं पाए. दूसरा वो एक माइनर लड़की जिसने 161 और 164 के बयान दिए, फिर पलट गई. क्योंकि उसके परिवार को काफी डराया धमकाया गया. तो सिंगल-सिंगल आवाज उठा भी कैसे सकते थे.'