Wrestlers Protest: रेसलर साक्षी मलिक की बृजभूषण को चुनौती, कहा- अगर निर्दोष हैं तो नार्को टेस्ट करवाएं

Updated : May 10, 2023 17:50
|
PTI

ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने बुधवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को चुनौती दी कि अगर उन्हें भरोसा है कि वह निर्दोष हैं तो वह झूठ पकड़ने वाला नार्को टेस्ट कराएं. बता दें कि बृजभूषण पर सात पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा कि अगर बृजभूषण प्रतियोगिताओं के आयोजन से जुड़ें होंगे तो वे प्रतियोगिताएं कराने का विरोध करेंगे. साक्षी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती देती हूं. हम भी टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. सच को सामने आने दीजिए, कौन दोषी है और कौन नहीं.'

Wrestlers Protest: 15 दिनों बाद मैट पर उतरे विरोध कर रहे पहलवान, बोले- हम लगातार ट्रेनिंग करेंगे

एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, 'हम चाहते हैं कि सभी प्रतियोगिताएं आईओए (भारतीय ओलंपिक संघ) के तदर्थ पैनल के अंतर्गत हों. अगर डब्ल्यूएफआई प्रमुख किसी भी तरह से इससे जुड़े होंगे तो हम इनका विरोध करेंगे.'पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ ‘जांच की धीमी गति’ के विरोध में गुरुवार को बांह पर काली पट्टी बांधने का फैसला किया.

इसके अलावा महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध करते हुए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की. राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से याचिका पर जवाब देने और मामले में की गई कार्रवाई पर स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है. मामले की सुनवाई 12 मई को होनी है. याचिका में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए अन्य संबंधित राहत की भी मांग की गई है.

Sakshi Malik

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video