Wrestlers Protest: WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारी पहलवानों ने कहा है कि अब वो अंतराष्ट्रीय मंच पर समर्थन की मांग करेंगे. पहलवानों की ओर से बोलते हुए, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, 'हम इस धरने को इंटरनेशनल भी लेकर जाएंगे जो बाहर के ओलंपिक चैंपियन हैं उनको भी हम पत्र लिखेंगे कि वो भी पत्र लिखकर हमारा समर्थन दे इसमें.'
इस बीच, 3 बार की राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट ने कहा है कि वो जंतर-मंतर से बाहर जाकर भी अपने धरने को बढ़ाने का काम करेंगी. क्योंकि वो इस प्रोटेस्ट को जन-जन तक पहुंचाना चाहती हैं.
इसके अलावा भीम आर्मी के सह-संस्थापक और अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की कमी के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए पहलवानों को अपना समर्थन देने का वादा किया और कहा कि वो अब जंतर-मंतर पर उनके साथ रहेंगे.