केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहलवानों के प्रदर्शन और उनके मेडल गंगा में बहा देने के फैसले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने 'टाइम्स नाऊ' को दिए एक इंटरव्यू में पूछा कि बबीता फोगाट विरोध करने वाले रेसलर्स का सपोर्ट क्यों नहीं कर रही हैं, जो उनके परिवार की सदस्य हैं.
ईरानी ने कहा, 'मैंने बबीता के साथ बात की है. क्या आपको लगता है कि बबीता जैसी विश्व प्रसिद्ध पहलवान उन लोगों के साथ बैठेगी, जिन्होंने दूसरों और खास रूप से उनके परिवार के सदस्यों का शोषण किया.'
Wrestlers Protest: हरिद्वार में सभी पहलवानों ने क्यों पहना मास्क? TMC सांसद ने बताया कारण
उन्होंने आगे पूछा, 'पहलवानों ने मंगलवार 6 बजे अपने मेडल विसर्जित करने की बात की लेकिन रात आठ बजे तक ऐसा क्यों नहीं किया. जो लोग कानून के बारे में जानते हैं, वह समझते हैं कि इसकी कानूनी प्रक्रिया चल रही है. अगर अब कोई हस्तक्षेप करता है तो यह उन महिलाओं के खिलाफ जाएगा.'
ईरानी ने चल रही जांच को लेकर विपक्षी नेताओं के आह्वान का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं जानना चाहती हूं कि विपक्षी नेता इन पहलवानों को निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच से वंचित क्यों रखना चाहते हैं.' बता दें कि बबीता फोगाट ने इस साल जनवरी में पहलवानों के पहले चरण के विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकार और पहलवानों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी. हालांकि वह 23 अप्रैल से फिर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा नहीं हैं.