भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, जिन पर भारत की शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है, ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए 300 पहलवान नवाबगंज पहुंचे हैं.
सिंह, जो शाम 4 बजे अपने बचाव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, ने कहा कि उन्होंने भाजपा के किसी भी उच्च अधिकारी से बात नहीं की है. उन्होंने इस्तीफा सौंपने के बारे में जवाब देने से इनकार करते हुए कहा, 'इसका कोई सवाल ही नहीं है.'
यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की है.
Wrestlers Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के लिए आगे आईं IOA अध्यक्ष PT Usha, दिया अपना समर्थन