नाटकीयता भरे दिन में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया सहित देश के टॉप पहलवान मंगलवार को गंगा नदी में अपने मेडल बहाने पहुंचे. इस दौरान सभी पहलवान चेहरे पर मास्क लगाते नजर आए. इसके साथ ही सभी के मन में यह सवाल था कि सभी ने मास्क क्यों पहना हुआ है.
इसको लेकर टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले ने अपनी खुद की एक थ्योरी पेश की. उन्होंने बताया कि पहलवानों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह नहीं चाहते कि फिर से उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जाए.
बता दें कि 28 मई को जंतर-मंतर पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद विनेश फोगाट और संगीता फोगाट की मुस्कुराते हुए फेक तस्वीरें वायरल हुई थीं. यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि खुद पहलवानों ने गोखले द्वारा प्रस्तुत सिद्धांत की पुष्टि नहीं की है और न ही इस पर कोई टिप्पणी की है. यह भी संभव है कि उन्होंने ऐसा कोविड-19 की वजह से किया गया है.
बता दें कि पहलवान ‘हर की पौड़ी’ पहुंचकर करीब 20 मिनट तक चुपचाप खड़े रहे. फिर वे गंगा नदी के किनारे अपने मेडल हाथ में लेकर बैठ गए. बजरंग 40 मिनट बाद वहां पहुंचे. विनेश के पति सोमबीर राठी के पास एशियाई खेलो में विनेश के जीते मेडल थे. साक्षी के हाथ में रियो ओलंपिक का ब्रॉन्ज मेडल था.