Wrestlers vs WFI: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन विनेश फोगाट ने अपनी चचेरी बहन और भाजपा नेता बबीता फोगाट पर निशाना साधा है. बबीता से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए विनेश ने कहा, 'वो मध्यस्तता के लिए आई थी लेकिन अब वो सरकार के दबाव में है या किसी और चीज के दबाव में है.'
विनेश फोगाट ने आगे कहा, ' शायद स्पोर्ट्स पर्सन से ज्यादा उनको पार्टी अच्छी लगती होगी क्योंकि वो पहले खिलाड़ी थी लेकिन अब वो नेता है.' बता दें कि 3 बार की कॉमनवेल्थ गेम्स मेडलिस्ट और सत्तारूढ़ भाजपा की सदस्य बबीता ने मध्यस्त की भूमिका निभाई थी जब पहलवानों ने पहली बार जनवरी में जंतर-मंतर पर धरना दिया था.