पिछले तीन दिनों से भारतीय पहलवानों का भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना जारी है. इस बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट ने अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Wrestlers vs WFI: बजरंग पुनिया का आरोप, 'पहलवानों को केस वापस लेने के लिए की गई पैसे की पेशकश'
उन्होंने मंगलवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने यौन उत्पीड़न के शिकायतकर्ताओं की पहचान लीक की थी, जिसके बाद कई भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारी महिला पहलवानों को धमकी दे रहे हैं और उन पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि डब्ल्यूएफआई के प्रमुख अब धमकी देकर और रिश्वत देकर पीड़ितों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.