भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में क्लोजर रिपोर्ट दायर करने के बाद दिल्ली पुलिस पर कटाक्ष किया है. एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी ने ट्विटर पर युवा कवि पुष्यमित्र उपाध्याय की एक चर्चित कविता 'सुनो द्रौपदी शस्त्र उठा लो' की एक तस्वीर हैशटैग #WeWantJustice के साथ पोस्ट की.
बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश समेत देश के कई दिग्गज पहलवान लंबे समय से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बृजभूषण पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगे हैं.
सरकार ने आंदोलनकारी पहलवानों को आश्वासन दिया था कि 15 जून तक मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद पहलवानों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था.