बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बड़ा आरोप लगाया है. पहलवानों ने कहा कि समझौता करने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है. ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों में से एक नाबालिग ने दबाव में अपना बयान बदल दिया है.
Wrestlers Protest: सरकार से हमारी जो भी बात हुई है हम उनसे चर्चा करेंगे - Bajrang Punia
साक्षी मलिक ने NDTV से बात करते हुए कहा कि समझौता करने के लिए उन पर भारी दबाव है. उन्होंने बृजभूषण पर शिकायतकर्ताओं को बुलाने और धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि वे पहले दिन से ही आरोपी की गिरफ्तारी और हिरासत में पूछताछ की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी के बिना निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है.
इसके अलावा पहलवानों ने किसान, खाप व कर्मचारी संगठनों की बैठक में कहा कि वे एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. एशियाई खेल चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने हैं जबकि 30 जून से पहले टीम का चयन किया जाना है. इस महापंचायत में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान और विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी मौजूद थे. ये पहलवान खाप पंचायतों के साथ मिलकर महापंचायत कर रहे हैं।
इस महापंचायत में पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 और 17 जून को दोबारा से इस मुद्दे पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, 'हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से हर दिन क्या झेल रहे हैं.'