भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पहलवानों को इस दौरान कई राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों से समर्थन मिल रहा है.
इंसाफ की मांग कर रहे पहलवान और उनके समर्थक जंतर-मंतर पर लगातार धरना-प्रदर्शन कर ही रहे हैं. पहलवानों ने मंगलवार को इंडिया गेट से कैंडल मार्च निकालकर सरकार से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा, 'यह लड़ाई हमारी बहन-बेटियों की लड़ाई है. यह लड़ाई पूरे देश में पहुंच चुकी है और जन-जन की लड़ाई बन चुकी है. जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता, यह लड़ाई जारी रहेगी.'
वहीं इस दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी बात रखते हुए कहा, 'सभी बुजुर्गों ने फैसला लिया है कि 28 तारीख को संसद भवन के सामने महिलाओं का महापंचायत होगा. इस दौरान महिलाएं इसको लीड करेंगी. हम चाहते हैं कि महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.'