बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का विरोध कर रहे पहलवानों ने बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. पांच दिनों में पहलवानों और सरकार के बीच यह दूसरी बैठक थी. इस दौरान पहलवानों ने खेल मंत्री के सामने पांच मांगों को रखा.
Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे पहलवान, खुद खेल मंत्री ने दिया था मीटिंग का ऑफर
पहलवानों के मुताबिक एक महिला को भारतीय कुश्ती महासंघ का प्रमुख होना चाहिए.साथ ही भारतीय कुश्ती महासंघ के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए. पहलवानों ने आगे कहा कि बृजभूषण या उनके परिवार के सदस्य डब्ल्यूएफआई का हिस्सा नहीं हो सकते.
पहलवान यह भी चाहते हैं कि जिस दिन भारत के नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया था, उस दिन उनके विरोध को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में जो मामला दर्ज किया गया था, वह खत्म होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग एक बार फिर दोहराई है.