बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच जंग अब तेज होती जा रही है. इस बीच महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है. विनेश ने कहा है कि पहलवानों ने मंगलवार (30 मई) शाम छह बजे गंगा में मेडल बहाने का फैसला किया है.
Wrestlers Protest & Parliament Inauguration : सोशल मीडिया पर छाई 'संसद और संघर्ष' की कहानी
उन्होंने कहा, 'इन मेडलों को हम गंगा में प्रवाहित कर देंगे, क्योंकि वह गंगा मां है. जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था. ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं और पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती हैं.'
विनेश ने कहा कि पहलवान अब इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे. विनेश ने यह ऐलान 28 मई को पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के एक्शन के दो दिन बाद किया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने एक बार भी पहलवानों की सुध नहीं ली.