Wrestlers Protest : ट्रायल्स में छूट देने के फैसले से कुश्ती बिरादरी नाराज, पैनल ने कोचों के साथ की बैठक

Updated : Jun 30, 2023 11:03
|
PTI

देश के शीर्ष कोचों ने गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एड हॉक पैनल को बताया कि प्रदर्शनकारी छह पहलवानों को एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल्स में छूट देने का फैसला कुश्ती बिरादरी को रास नहीं आया.

आईओए एड हॉक पैनल भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) का कामकाज देख रहा है. भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाले पैनल ने मेरठ में हुई एक अनौपचारिक बैठक में राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल कोच जगमंदर सिंह, राष्ट्रीय ग्रीको रोमन कोच हरगोबिंद सिंह और राष्ट्रीय महिला कोच वीरेंद्र सिंह दहिया के विचार सुने.

आईओए सूत्र ने पीटीआई से कहा,'तीनों कोच ने बाजवा को बताया कि स्थापित और उदीयमान पहलवानों में इसे लेकर रोष व्याप्त है. जो लोग अखाड़े चलाते हैं, वे इस अनुचित और पक्षपातपूर्ण फैसले से नाराज हैं.'

सूत्र ने कहा,'कोई फैसला नहीं लिया गया लेकिन बाजवा ने उन्हें कहा कि पैनल इस मामले को देखेगा.'

बाजवा ने 16 जून को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंदर किन्हा और संगीता फोगाट को लिखा था कि वे अगस्त में एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल के विजेताओं के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे.

पहलवानों ने दावा किया था कि उन्होंने छूट नहीं मांगी थी बल्कि तैयारी के लिए केवल अतिरिक्त समय मांगा था.

सूत्र ने कहा,'इस पर भी चर्चा की गयी कि पुरुष और महिलाओं के लिए राष्ट्रीय शिविर एशियाई खेलों के ट्रायल्स के बाद शुरु होंगे. पुरुष शिविर हमेशा की तरह बहलगढ़ में साई केंद्र में होगा जबकि महिलाओं का शिविर दिल्ली या पटियाला में हो सकता है.'

एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप ट्रायल्स के लिए अंतिम तारीख की जानकारी जल्द ही दी जायेगी.

सूत्र ने साथ ही कहा,'पैनल को अब फैसला करना है कि इन छह पहलवानों को दी गयी छूट वापस ली जाये या नहीं.'

'Yogeshwar Dutt ने भी पहले मांगी थी ट्रायल्स से छूट...', Bajrang Punia ने किया पलटवार

Wrestlers Protest

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video