भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिये गठित समिति में कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट बबीता फोगाट को भी शामिल कर लिया गया है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा ,"पूर्व पहलवान बबीता फोगाट को खेल मंत्रालय द्वारा गठित समिति में शामिल किया गया है जो भारतीय कुश्ती महासंघ का दैनिक कामकाज देखेगी."
बता दें कि खेलमंत्री समिति का गठन किये जाने के बाद पहलवानों ने तीन दिन से चल रहा अपना धरना खत्म किया था. हालांकि पहलवानों का कहना था कि समिति का गठन किए जाने से पहले उनकी राय नहीं ली गई थी.