हरियाणा की महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप की जांच के लिए गठित कमेटी के फैक्ट लीक होने के बाद मामला फिर से गर्माने लगा है. यह मामला तब और बढ़ गया जब योगेश्वर दत्त और उनके कोच रामफल मान ने एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चल रही जांच के बारे में कथित तौर पर गोपनीय ब्यौरों का खुलासा किया.इसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने योगेश्वर के कमिटी में भागीदारी की जमकर आलोचना की है.
WFI प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला, जांच के लिए निरीक्षण समिति को मिला दो और सप्ताह का समय
पूनिया ने दत्त से इस्तीफे की मांग करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'उन्हें समिति में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह गोपनीयता में भरोसा नहीं करते हैं. यह महिला पहलवानों से जुड़ा एक संवेदनशील मामला है और उनमें से हर एक ने आगे आकर बात करने का साहस दिखाया है. लेकिन योगेश्वर इस मुद्दे की संवेदनशील प्रकृति को समझने की कोशिश करने के बजाय उन्हें कमतर आंकना चाहते हैं. हमने उन पर भरोसा खो दिया है.'