ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवान किसी दल से नहीं जुड़े हैं और उन्हें राजनीतिक दलों के इसमें शामिल होने से कोई आपत्ति नहीं है. गौरतलब है कि पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दोबारा शुरु कर दिया है.
बजरंग पुनिया ने कहा,'इस बार, सभी पार्टियों का हमारे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए स्वागत है, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस, आप, या कोई अन्य पार्टी हो. हम किसी भी पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं.'
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने बताया कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने खेल मंत्रालय द्वारा गठित जांच समिति से भी रिपोर्ट मांगी है.
Wrestlers vs WFI: 'पानी और खाना नहीं आने दे रहे हैं हमारे पास' विनेश फोगाट ने लगाए आरोप