भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) से संपर्क कर एशियाई खेलों के लिए देश की कुश्ती टीम का विवरण मुहैया कराने की समयसीमा 15 जुलाई बढ़ाने की मांग की. ऐसा इसलिए है क्योंकि पहलवानों ने खेल मंत्रालय से अगस्त में ट्रायल कराने का अनुरोध किया है.
Wrestlers Protest: पहलवानों के खिलाफ FIR वापस लेगी दिल्ली पुलिस, ये था मामला...
आईओए को 15 जुलाई तक सभी कैटेगरी की लिस्ट ओसीए को सौंपनी है. डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) ने सभी राष्ट्रीय महासंघों को 30 जून तक अपने संबंधित चयनित खिलाड़ियों के आखिरी लिस्ट जमा करने के लिए कहा है.
बजरंग पूनिया सहित विरोध करने वाले पहलवान अब एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक हैं, लेकिन उन्हें शारीरिक फिटनेस हासिल करने के लिए समय चाहिए. ये पहलवान डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लंबे समय से चले आ रहे विरोध प्रदर्शन के कारण तैयारी नहीं कर पाए हैं.