कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल्स के दौरान रेफरी के साथ गाली-गालौज करने और थप्पड़ मारने की भारी रकम रेसलर सतेंदर मलिक को चुकाना पड़ी है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. सतेंदर को 125 क्रिगाम के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठे और उन्होंने रेफरी जगबीर सिंह के साथ हाथापाई की और फिर थप्पड़ जड़ दिया.
इस घटना के चलते रवि दहिया और अमन के बीच चल रहा 57 क्रिगा का मुकाबला भी कुछ देर के लिए चलते रोकना पड़ा. घटना के समय पर स्टेडियम में मौजूद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट बृज भूषण शरण सिंह ने सतेंदर के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन पर आजीवन बैन लगाने का फैसला सुनाया.