एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने बड़ा फैसला लेते हुए एशियाई खेलों के लिए भारतीय कुश्ती टीम के खिलाड़ियों के नाम सौंपने की समयसीमा 22 जुलाई कर दी है. हालांकि, समयसीमा केवल 1 हफ्ते ही बढ़ाई गई है जबकि भारतीय ओलंपिक संघ के आयोजकों ने समयसीमा 5 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया था.
ओसीए की जनरल मीटिंग में अध्यक्ष पीटी उषा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पटेल और संयुक्त सचिव कल्याण चौबे सहित भारतीय ओलंपिक संघ के शीर्ष अधिकारियों के भाग लेने के बाद ओसीए द्वारा "असाधारण परिस्थितियों" के तहत एक सप्ताह का विस्तार दिया गया है.
आईओए तदर्थ समिति के करीबी सूत्र ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'आईओए अधिकारियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन ओसीए ने एक सप्ताह का विस्तार दिया और ओसीए ने कहा कि ये असाधारण परिस्थितियों में दिया जा रहा है. इसलिए, ये फाइनल है और हमें 22 जुलाई तक अपने पहलवानों के नाम भेजने होंगे.'