स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट एशियाई खेलों के ट्रायल के लिए तैयार होने के लक्ष्य के साथ 15 दिनों में पहली बार सोमवार को मैट पर उतरे जबकि आईओए (भारतीय ओलंपिक समिति) की तदर्थ समिति ने एशियाई चैंपियनशिप (अंडर-17 और अंडर-23) के चयन ट्रायल के लिए गतिविधियों को शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया. बजरंग, विनेश और साक्षी मलिक के अलावा बड़ी संख्या में पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें प्रैक्टिस के लिए साथी मिलने का सवाल ही नहीं था.
Wrestlers Protest: मशहूर कोच महावीर फोगाट ने दी मेडल लौटाने की धमकी, कहा- इंसाफ मिलना चाहिए
इन पहलवानों ने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. बजरंग और विनेश ने जनवरी के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के द्वारा उनकी मांग पर विदेश में प्रशिक्षण की मंजूरी मिलने के बाद भी ये दोनों पहलवान प्रैक्टिस के लिए विदेश नहीं गए हैं. कुछ समय पहले तक वे इस बात पर अड़े थे कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं वे अभ्यास शिविर या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे.
पिछले पखवाड़े में उन्होंने जंतर-मंतर पर ही दो हल्के प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था. विनेश ने हालांकि रविवार को कहा था कि वे अभ्यास शुरू करेंगी और अब टूर्नामेंट से दूर नहीं रहेंगी. बजरंग ने जितेंद्र किन्हा के साथ पास के एक स्टेडियम में एक घंटे के सत्र में भाग लिया.
विनेश ने अपनी चचेरी बहन संगीता और रियो ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक के साथ अभ्यास किया. सत्यव्रत कादियान ने अपने भाई सोमबीर के साथ अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले एक सीनियर पहलवान ने कहा, 'पिछली बार हमने इस विरोध के फिर से शुरू होने से एक दिन पहले मैट ट्रेनिंग की थी. आपने देखा कि पिछले 15 दिनों में हम समर्थकों से मिलने में कितने व्यस्त थे. देर रात तक चर्चा हो रही थी, अभ्यास नहीं हो पा रहा था. लेकिन अब हम लगातार मैट ट्रेनिंग करेंगे.'