Year Ender 2022 : उलटफेरों से भरा रहा ये साल! जानें, किन नतीजों ने लोगों को किया सबसे ज्यादा हैरान

Updated : Jan 10, 2023 12:32
|
Anjani Thakur

ये कहना गलत नहीं होगा ये साल उलटफेर भरा रहा. चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल, इस साल कई मुकाबलों में ऐसे नतीजे देखने को मिले, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था. हम आपको ऐसे ही कुछ रोमांचक मुकाबलों की याद दिलाने वाले हैं जिन्होंने ये साबित किया की जीत टीम की नहीं बल्कि अच्छे खेल की होती है.

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड 

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ही हुई थी कि दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्ट इंडीज उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो चुकी थी. सुपर 12 के मैच में आयरलैंड के सामने ODI विश्व विजेता इंग्लैंड की बड़ी चुनौती थी. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जीत के लिए 27 गेंद में 53 रनों की जरूरत थी. तभी मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और इंग्लैंड की टीम नियम के तहत 5 रन से पीछे थी. बाद में  टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड को वर्षा से प्रभावित मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 5 रन से खोना पड़ा.

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के रोमांचक मैच में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 130/8 का स्कोर बनाया था. शान मसूद ने 38 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली, लेकिन पाकिस्तान का इसका कोई खास फायदा नहीं मिला क्योंकि वे मैच की आखिरी गेंद पर जीत के लिए जरूरी तीन रन बनाने में नाकाम रहे.

साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड

इस साल आयोजित हुए टी20 वर्ल्ड कप की मजबूत दावेदार साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. नीदरलैंड ने चार विकेट पर 158 रन बनाया और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 145 के स्कोर पर ही रोक दिया. यह एक तरफ जहां दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार थी तो वहीं किसी भी प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड की पहली जीत थी.

सऊदी अरब बनाम अर्जेंटीना

सऊदी अरब ने इस साल फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत में सबसे मजबूत दावेदारों में से एक अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर सभी को चौंका दिया और टूर्नामेंट के इतिहास का शायद सबसे बड़ा उलटफेर किया. इस हार के साथ ही सऊदी अरब ने अर्जेंटीना का लगातार 36 मैचों में न हारने का सिलसिला तोड़ दिया. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में सऊदी अरब की पहली और सबसे बड़ी जीत है.

जापान बनाम जर्मनी 

कतर विश्व कप 2022 का दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर तब हुआ जब जापान ने ग्रुप ई के मैच में 4 बार के विश्व चैंपियन जर्मनी को पटखनी दी. पेनल्टी की बदौलत जर्मनी ने पहले हाफ की शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी. हालांकि, दूसरे हाफ में जापान जर्मनी पर हावी हो गई और दो गोल कर ऐतिहासिक जीत हासिल की.

मोरक्को बनाम पुर्तगाल 

मोरक्को ने इस साल फीफा वर्ल्ड कप में कई उलटफेर किए हैं. बेल्जियम को 2-0 से हराने के बाद मोरक्को ने क्वार्टरफाइनल में रोनाल्डो की अगुवाई वाली मजबूत टीम पुर्तगाल को 1-0 से मात देकर उनका खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया. इस जीत के साथ ही मोरक्को ने पहली बार सेमीफाइनल में एंट्री मारी.

Year Ender 2022: बैडमिंटन में रचा इतिहास तो महिला क्रिकेटरों को मिला बराबरी का हक, साल के टॉप 5 यादगार पल

 

JapanGermanyArgentinaFootballSaudi arabiaZimbabwePortugalNetherlandsIreland CricketT20 World Cup 2022Fifa world cup 2022Year Ender 2022

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video